राज्यसभा GK

राज्यसभा सामान्य ज्ञान :-

राज्यसभा प्रश्न || राज्यसभा GK || राज्यसभा सम्बंधित प्रश्न || Rajy sabha gk || राज्यसभा महत्वपूर्ण प्रश्न || राज्यसभा gk hindi || Rajya sabha gk || राज्यसभा gk pdf ||


Rajya sabhas gk
राज्यसभा महत्वपूर्ण प्रश्न



राज्यसभा महत्वपूर्ण प्रश्न
                                                                                                               
Ø राज्य सभा की स्थापना  3 अप्रैल, 1952 को जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत हुई थी |

Ø काउन्सिल आँफ स्टेट्स यानि राज्य परिषद् को ही अब राज्य सभा के रूप में जाना जाता है |

Ø राज्यसभा को उच्च सदन, दूसरा सदन, दूसरा चैम्बर अथवा बड़ो की सभा के रूप में भी जाना जाता है |

Ø राज्य सभा सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु  30 वर्ष होनी चाहिए |

Ø राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250  होती है; जिसमे से 238 सदस्य राज्यों और संघ शासित राज्यों का प्रतिनिधित्व करते है |

Ø बाकी 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा किये जाते है मनोनीत;जो कला,साहित्य, विज्ञान और समाज सेवा क्षेत्र से संबंध रखते है |

Ø वर्तमान में राज्य सभा में 245 सदस्य है; जिसमे से 231 सदस्य राज्यों, 2 सदस्य संघ राज्यों (दिल्ली और पुदुचेरी) का प्रतिनिधित्व करते है,और 12 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते है  |

Ø जन-प्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत राज्यसभा के सदस्यों की पदावधि  6 वर्ष होती है |

Ø भारत के उपराष्ट्रपति राज्य सभा का सभापतित्व करते है |

Ø उपराष्ट्रपति के लिए राज्य सभा की सदस्यता का कोई प्रावधान नहीं है |

Ø राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्य हर दो साल में सेवानिवृत होते है |

Ø राज्य सभा में धनविधेयक पेश नहीं होता है |

Ø धन विधेयक को अस्वीकार करने या संशोधित करने की शक्ति  इस सदन के पास नहीं है |

Ø राज्यसभा में राज्य और संघ राज्य क्षेत्रो के प्रतिनिधि शामिल होते है |

Ø मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड प्रतिवेदन से भारत में दुसरे सदन का प्रारम्भ हुआ |

Ø भारत सरकार अधिनियम, 1919 में तात्कालिक विधानमंडल के द्वितीय सदन के तौर पर किया गया सीमित विशेषाधिकार वाले काउन्सिल आँफ स्टेट्स के सृजन का उपबन्ध, 1921 में अस्तित्व में आया |

Ø गवर्नर-जनरल तत्कालीन काउन्सिल आँफ स्टेट्स का पदेन अध्यक्ष होता था |

Ø 9 दिसम्बर  1946 को हुई थी संविधान सभा की पहली बैठक जिसमे 1950 तक केन्द्रीय विधानमंडल के रूप में कार्य किया, तत्पश्चात इसे ‘अनंतिम संसद’ के रूप में परिवर्तन किया गया |

Ø यह ‘अनंतिम संसद’ 1952 में कराये गये पहले चुनाव तक एक-सदनी रहा है |

Ø भारतीय संबिधान के के अनुच्छेद 80 में राज्य सभा के गठन की चर्चा है |

Ø इसे संसद के ‘उच्च सदन’ के रूप में जाना जाता है |

Ø देश के राज्यों का प्रतिनिधि करने के कारण इसे ‘राज्य परिषद’ के रूप में जाना जाता है |

Ø यह निरंतर जारी रहने वाला सदन है जिस कारण इसे स्थाई सदन कहा जाता है |

Ø यह अनुच्छेद  249  तहत संसद को राज्य सूची में से विधि बनाने हेतु अधिकृत कर सकती है |

Ø अनुच्छेद  312 के तहत केंद्र और राज्य दोनों के लिए अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन हेतु अधिकृत करने का विशेष अधिकार है |

Ø स्थायी सदन होने के नाते राष्ट्रिय आपातकाल की स्थिति में लोकसभा के विघटन के पश्चात राज्य सभा द्वारा अनुच्छेद 352, 356 और 360 के अधीन पारित किया जाने वाला कोई संकल्प प्रभावी रहेगा |

Ø 3  अप्रैल को राज्यसभा दिवस मनाया जाता है |  

____________________________________________________________________________________________

0 comments:

Post a Comment